लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी में टिकट बंटवारे को लेकर मचे घमासान के बीच पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव को पार्टी से छह साल के लिए बाहर कर दिया।
लखनऊ में अपने आवास पर शुक्रवार शाम बुलाई गई प्रेस कांफ्रेंस में मुलायम ने कहा कि प्रो रामगोपाल ने असंवैधानिक तरीके से पार्टी का अधिवेशन बुलाया है और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का उन्हें समर्थन मिला है।
ऐसे में दोनों को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित किया जाता है। मुख्यमंत्री को पार्टी से निकाले जाने के बाद प्रदेश की सपा सरकार पर संकट आ गया है।
रामगोपाल का पलटवार, मुलायम कर रहे असंवैधानिक कार्य
सपा से निकाले जाने के बाद प्रो. रामगोपाल यादव ने सपा मुखिया पर पलटवार करते हुए कहा है कि मुलायम सिंह यादव असंवैधानिक काम कर रहे हैं। रामगोपाल ने कहा कि पार्टी का अधिवेशन बुलाना असंवैधानिक नहीं है जबकि चुनाव के लिए प्रत्याशियों की घोषणा असंवैधानिक ढंग से हुई।
उन्होंने कहा कि बगैर पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक के प्रत्याशियों के नाम कैसे घोषित किये गये। उन्होंने पार्टी से मुख्यमंत्री अखिलेश और अपने के निष्कासन को भी असंवैधानिक बताया है।