सिरोही। राजपुरोहित भवन के सामने बुधवार रात्रि को मनोज राजुपरोहित पर देशी पिस्टल से हमला करने वाला हमलावर पाली जिले के सुमेरपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है।
सिरोही कोतवाल विरेन्द्रसिंह ने बताया कि जो हमलावर बुधवार रात को पकडा गया था वह पाली जिले के सुमेरपुर थानांतर्गत नोवी गांव निवासी सुरेन्द्रसिंह पुत्र भवानीसिह है। सुरेन्द्र के साथ हमला करने आए युवक का नाम उसने जालोर जिले के चूडा निवासी गोपालसिंह बताया है। फिलहाल सुरेन्द्रसिंह को उपचार के लिए उदयपुर रेफर किया गया है। राजस्थान पुलिस की वेबसाइट पर पाली जिले के सुमेरपुर थाने की हिस्ट्रीशीटर की सूची में सुरेन्द्रसिंह का नाम व फोटो 18 नम्बर पर दर्ज है।
सुपारी किलिंग तो नहीं
सुरेन्द्रसिंह की उम्र 35 साल से ज्यादा है। ऐसे में उसका महाविद्यालय की राजनीति से कोई संपर्क नहीं है। खुद सुरेन्द्रसिंह ने भी माना कि उसका सीधा मनोज से कोई लेनादेना नहीं था। पुलिस को दूसरे युवक की तलाश है, उसके हाथ में आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो पाएगी कि वास्तव में मनोज की उस लडके से सीधी दुश्मनी थी या किसी अन्य युवक का भी इस हमले में कोई रोल है।
हत्या के मामले में आरोपी
पकडा गया हमलावर सुरेन्द्रसिंह पर अपने ही गांव के वार्डपंच की हत्या का आरोप में सुमेरपुर थाने में नामजद है। इसकी पत्नी नोवी की सरपंच है। वार्डपंच की हत्या के बाद नाराज 11 वार्डपंचों ने सामूहिक इस्तीफा दे दिया था, उसके बाद गांव में अब तक वार्डपंचों का चुनाव नहीं हो पाया। उस हत्या के विरोध में गांव वाले जब भी चुनाव की घोषणा होती है, उसका विरोध करते हैं। दीवाली के दिन भी शिवगंज में एक व्यापारी से सुरेन्द्रसिंह ने मारपीट की थी। इसका मामला भी सुमेरपुर थाने में दर्ज है।