Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
DRI chennai seize 8.7 kg gold worth Rs 2.44 crore smuggled from Sri Lanka
Home Tamilnadu Chennai आयकर विभाग ने जब्त किया 2.44 करोड़ का सोना, एक अरेस्ट

आयकर विभाग ने जब्त किया 2.44 करोड़ का सोना, एक अरेस्ट

0
आयकर विभाग ने जब्त किया 2.44 करोड़ का सोना, एक अरेस्ट
DRI chennai seize 8.7 kg gold worth Rs 2.44 crore smuggled from Sri Lanka
DRI chennai seize 8.7 kg gold worth Rs 2.44 crore smuggled from Sri Lanka
DRI chennai seize 8.7 kg gold worth Rs 2.44 crore smuggled from Sri Lanka

चेन्नई। आयकर विभाग की राजस्व खुफिया निदेशालय की टीम ने मंडापन से 87 सोने की बिस्किट (8.7 किग्रा) जब्त किए हैं। इस दौरान एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है, जिसकी पहचान मुजिबुर रहमान के रूप में हुई है।

आयकर विभाग के अनुसार उन्हें पहले से स्मगलिंग की सूचना मिली थी कि समुद्र के रास्ते श्रीलंका से स्मगलिंग की जा रही है। ऐसे में जब उनकी जाँच टीम ने शनिवार की शाम को एक होंडी सिटी कार का पीछा किया तो युवक काफी डरा हुआ था। जिसके बाद सूचना और युवक की गतिविधियों से संदेह हुआ।

कार की जांच में हमें सौ-सौ ग्राम वजन के सोने के 87 बिस्टिग मिले। जिसकी बाजार में कीमत करीब 2.44 करोड़ रुपए के करीब बताया गया। कस्टम एक्ट-1962 के तहत सोने के बिस्किट जब्द करने के साथ ही आयकर विभाग ने आरोप युवक को भी गिरफ्तार किया।

इस दौरान, टीम ने आरोप को मदुरै के क्षेत्राधिकार मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया और स्मगलिंग में शामिल और लोगों की जानकारी के लिए न्यायिक हिरासत में दिए जाने की मांग की।