Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Petrol, diesel, LPG, Jet fuel prices hiked
Home Breaking नए साल के पहले दिन पेट्रोल, डीजल, विमान ईंंधन और एलपीजी सिलेंडर महंगा

नए साल के पहले दिन पेट्रोल, डीजल, विमान ईंंधन और एलपीजी सिलेंडर महंगा

0
नए साल के पहले दिन पेट्रोल, डीजल, विमान ईंंधन और एलपीजी सिलेंडर महंगा
Petrol, diesel, LPG, Jet fuel prices hiked
Petrol, diesel, LPG, Jet fuel prices hiked
Petrol, diesel, LPG, Jet fuel prices hiked

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने नए साल के पहले ही दिन जनता को महंगाई का तोहफा देते हुए पेट्रोल, डीजल, विमान ईंधन (एटीएफ) और घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों वृद्धि की है।

पेट्रोल 1.29 रुपए प्रति लीटर और डीजल 97 पैसे प्रति लीटर महंगा हो गया है। नई कीमतें रविवार आधी रात से लागू होंगी। नई दिल्ली में अब पेट्रोल 70.60 रुपए और डीजल 57.82 रुपए प्रति लीटर की दर से​ मिलेगा।

एटीएफ के दामों में 8.6 प्रतिशत और घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के मूल्य में दो रुपये की बढ़ोतरी की गई है। अब तक 14.2 किलोग्राम वजन का सब्सिडी वाला सिलेंडर 432.71 रुपये का था। दो रुपए महंगा होने के बाद इसकी नई कीमत 434.71 रुपए होगी।

जुलाई 2016 के बाद से एलपीजी की कीमतों में यह आठवीं वृद्धि है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने विमान ईंधन में भारी-भरकम 8.6 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इससे संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही हवाई सफर भी महंगा हो सकता है।

दिल्‍ली में विमान ईंधन की कीमत में प्रति किलो लीटर (1000 लीटर) 4161 रुपये (8 फीसद) का इजाफा होने से यह अब 52540.63 रुपए प्रति किलो लीटर हो गया है।