चंपावत/देहरादून। चंपावत जिले के लोहाघाट स्थित रौल गांव में रविवार को एक मैक्स वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से वाहन में सवार 17 में से छह लोगों की मौत हो गई है जबकि गंभीर रूप से घायल छह लोगों को सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी और चार सामान्य घायलों को लोहाघाट सीएचसी पर भर्ती कराया गया है।
इस दुर्घटना में ढाई साल का एक बच्चा आश्चर्यजनक रूप से सही सलामत बच गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि आज दोपहर लगभग साढ़े तीन बजे मैक्स वाहन (यूके 03 टीए-0722) लोहाघाट से मंडलक जा रहा था।
रौल गांव के पास चालक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी 300 फीट गहरी खाई में चली गई जिससे मौके पर ही 03 पुरुष, 02 महिला और 01 बच्चे समेत कुल छह लोगों की मौत हो गई।
घायलों को सीएचसी लोहाघाट भर्ती कराया गया जहां से बाद में गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को एसटीएच हल्द्वानी रेफर कर दिया गया जबकि चार अन्य घायलों का इलाज अभी भी सीएचसी लोहाघाट पर चल रहा है।
मृतकों की पहचान बसंती देवी उम्र 25 पत्नी त्रिलोक सिंह ग्राम ढोर्ज चंपावत, चंद्र सिंह सामंत उम्र 60 वर्ष, पुत्र लक्ष्मण सिंह ग्राम अस्लाड के रूप में हुई है। चार मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
घायलों में खीमसिंह 20 पुत्र कुंवर सिंह ग्राम मंझपीपाल, गोविन्द सिंह 20 पुत्र दिवान सिंह, ग्राम मंझपीपल, चंद्रसिंह सामंत पुत्र हजारी सिंह ग्राम नागरुघाट, कुमारी सविता 22 पुत्री प्रेमसिंह ग्राम बठला नेपाल, नरेश सिंह 26 पुत्र बहादुर सिंह ग्राम जमरासो, नरेश 32 पुत्र गम्भीरराम ग्राम सेरी नेपाल, मीरादेवी 60, पत्नी भीमसिंह ग्राम पासम, दीपकचंद 18 पुत्र शंकरचंद ग्राम लेटी, लक्की 14 पुत्र त्रिलोकसिंह ग्राम ढोरजा चंपावत के तौर पर हुई है। डीएम ने बताया कि अभी तक 2 घायलों की भी पहचान नहीं हो सकी है।