भोपाल। भोपाल एयरपोर्ट पर मंगलवार को बड़ा हादसा टल गया। घना कोहरा होने के कारण एयर इंडिया की फ्लाइट के पायलट का रनवे नजर नहीं आया। जिस कारण आधे घंटे तक विमान आसमान में ही मंडराता रहा।
इसके बाद पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए विमान की सुरक्षित लैडिंग कराई। एयर इंडिया के विमान में प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सहित चालीस यात्री सवार थे।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह घने कोहरे के बीच एयर इंडिया की दिल्ली फ्लाइट भोपाल स्थित राजाभोज एयरपोर्ट पहुंची थी। पायलट को घने कोहरे की वजह से लैंडिंग के दौरान रनवे नजर नहीं आया।
ऐसे में पायलट ने विमान की लैडिंग कराने के बजाय उसे आसमान में उड़ाते रहना ही ठीक समझा। करीब आधे घंटे तक विमान आसमान में उड़ता रहा। कुछ देर बाद पायलट ने एयर ट्राफिक कंट्रोल को इसकी सूचना दी और फिर धीरे-धीरे विमान को नीचे लाया और रनवे नजर आते ही उसने लैंड करा दिया।
जब विमान में सवार चालीस यात्रियों को इसकी जानकारी लगी तो वे घबरा गए थे, उन्हें डर था कि कहीं कोई हादसा न हो जाए। विमान में खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया भी सवार थीं, हालांकि पायलट की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया है।