Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
LAPTOP KE NUKSAN | LAPTOP चलाते समय रखें इन बातों का ध्यान, वर्ना हो सकती हैं परेशानी
Home Latest news LAPTOP चलाते समय रखें इन बातों का ध्यान, वर्ना हो सकती हैं परेशानी

LAPTOP चलाते समय रखें इन बातों का ध्यान, वर्ना हो सकती हैं परेशानी

0
LAPTOP चलाते समय रखें इन बातों का ध्यान, वर्ना हो सकती हैं परेशानी
working on laptop sabguru.com

working on laptop sabguru.com

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

यह बहुत कम लोग हे जानते हैं कि लैप टॉप कैसे सही से चार्ज किया जाये| इन्हीं सब कारणों की वजह से जब हम लोग कोई अति आवश्यक कार्य करने जा रहे होते है तभी अचानक लैप टॉप बैट्री लो होने का मैसेज दिखाने लगता हैं और हम लोग सर पर हाथ रख के बैठ जाते हैं कि अब कैसे अपना वर्क निपटाए |

सही तरह से लैप टॉप चार्ज करने के लिए कुछ बातों का जरुर ध्यान दीजिए –

जब लैप टॉप चार्जिंग पर लगायें तो हमेशा ध्यान रहे कि एक निश्चित समय तक ही चार्ज करें | बहुत से लोग चार्जिंग लगाने के बाद भूल जाते है कि लैप टॉप चार्ज कर रहे हैं (VIDEO: दिल्ली में है ऐसी जगह जहां महिलाएं लगाती है आदमियों की बोली) और कई घंटो तक चार्जिंग की वजह से बैट्री ख़राब होने लगती है और अचानक बैट्री धोखा दे देती है।

लैपटॉप का इस्तेमाल करते वक्त आसपास का वातावरण ठंडा रखें |

कभी भी चार्जिंग के बीच में लैपटॉप से पावर डिस्कनेक्ट न करें |

जब तक जरुरत हो, वाईफाई या ब्लूटूथ कनेक्शन ऑन रखें | मज़ेदार वीडियो उसके बाद कनेक्शन ऑफ़ कर दें |

एक निश्चित समय के बाद पुरानी बैटरी को तुरंत बदल लें, इससे आपकी डिवाइस सुरक्षित रहेगी।

ज्यादा से ज्यादा लैप टॉप पैड का इस्तेमाल करें|(VIDEO: 5 टॉप सैमसंग स्मार्टफोन अपकमिंग 2017-18) जब जरुरत हो तभी लैप टॉप में माउस का प्रयोग करें | माउस के अधिक प्रयोग से बैट्री खपत बढ़ जाती है |

ऐसी जगह पर लैपटॉप चार्ज न करें, जहां ज्यादा गर्मी हो या ज्यादा नमी हो।(VIDEO: देखिये बॉलीवुड की DRUNK पार्टी वीडियो हुआ LEAKED) ज्यादा गर्म जगह पर चार्ज करने से एडप्टर को नुकसान हो सकता है और नमी वाली जगह पर चार्जिंग से सामान्य से ज्यादा वक्त लगता है।

लैपटॉप की स्क्रीन सबसे ज्यादा बैटरी लेती है।(VIDEO: हॉस्टल गर्ल हॉट डांस LEAK VIDEO) इससे लैपटॉप की चार्जिंग जल्द खत्म हो जाती है। स्क्रीन की ब्राइटनेस कम रखें, इससे पावर भी ज्यादा नहीं लगेगी और आपकी आंखों को भी कम नुकसान होगा।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE