Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
नीम और नारियल के ऐसे अदभुत प्रयोग देख आप हों जाएंगे हैरान - Sabguru News
Home Health Beauty And Health Tips नीम और नारियल के ऐसे अदभुत प्रयोग देख आप हों जाएंगे हैरान

नीम और नारियल के ऐसे अदभुत प्रयोग देख आप हों जाएंगे हैरान

0
नीम और नारियल के ऐसे अदभुत प्रयोग देख आप हों जाएंगे हैरान
awsome benefits of neem and nariyal oil

awsome benefits of neem and nariyal oil

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

नीम और नारियल हमेशा खाने में काम आया हैं लेकिन क्या आपको पता हैं की नीम और नारियल आपके सफ़ेद दाग को हटाने में मदद करेगा। साथ ही कई बिमारियों से भी दूर करेगा। अगर आपको मच्छर ज्यादा काटते हैं तो नीम और नारियल के तेल की मालिश करे जल्द रहत मिलेगी। (VIDEO: सुबहे खाली पेट पानी पीने के लाभ देखिये)आईये आपको और भी फायदे बताते हैं जिससे आपको राहत मिलेगी।

1. हर घर में आसानी से मिलने वाला नारियल तेल इस समस्या का सबसे बड़ा इलाज है यह त्वचा संक्रमण बचाता है और अगर इससे दाग प्रभावित त्वचा पर दिन में 2 से 3 बार मसाज की जाए तो फर्क जल्द ही नजर आने लगता है|

2. तांबा तत्व, त्वचा में मेलानिन के निर्माण के लिए बेहद आवश्यक है (VIDEO: WWE के 5 ऐसे पहलवान जिन्होंने की आत्महत्या)इसके लिए तांबे के बर्तन में रातभर पानी भरकर रखें और सुबह खाली पेट पिएं|

3. नीम एक बेहतरीन रक्तशोधक और संक्रमण विरोधी तत्वों से भरपूर औषधि है(VIDEO: डांसर के साथ जबरदस्ती की और फाड़े कपड़े) नीम की पत्त‍ियों को छाछ के साथ पीसकर इसका लेप बनाकर त्वचा पर लगाएं जब यह पूरी तरह सूख जाए तो इसे धो लें इसके अलावा आप नीम के तेल का प्रयोग भी कर सकते हैं|

4. हल्दी का उपयोग हमेशा से त्वचा के संक्रमण दूर करने के लिए किया जाता रहा है(VIDEO: सोनम कपूर के झुकने से ड्रेस निचे हुई तो प्राइवेट पार्ट दिखा) सरसों के तेल के साथ हल्दी पाउडर का लेप बनाकर लगाना फायदेमंद है इसके लिए 1 कप या लगभग 250 मिलीलीटर सरसों के तेल में 5 बड़े चम्मच हल्दी पाउडर डालकर मिलाएं और इस लेप को दिन में दो बार प्रभावित त्वचा पर लगाएं 1 साल तक इस प्रयोग को लगातार करें|

5. सेब के सिरके को पानी के साथ मिक्स करके प्रभावित त्वचा पर लगाएं 1 गिलास पानी में 1 चम्मच सेब का सिरका मिलाकर पीना भी फायदेमंद होगा|

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE