भुवनेश्वर। रोजवैली चिटफंड मामले में अधिक पूछताछ के लिए सीबीआई कोर्ट ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद तापस पाल को और तीन दिनों के लिए रिमांड पर दे दिया है।
भुवनेश्वर के विशेष सीबीआई कोर्ट ने मंगलवार को इसकी अनुमति दे दी। कोर्ट ने आगामी 6 जनवरी को उन्हें फिर से पेश करने के लिए सीबीआई से कहा है।
तीन दिनों के रिमांड खत्म होने पर सीबीआई ने मंगलवार शाम को पाल को भुवनेश्वर के विशेष सीबीआई कोर्ट में पेश किया।
इस दौरान सीबीआई के वकील ने कोर्ट से कहा कि पाल से और पूछताछ किए जाने की आवश्यकता को देखते हुए और चार दिन रिमांड पर देने की अनुमति दी जाए, लेकिन कोर्ट ने सीबीआई से तीन दिनों के लिए रिमांड पर लेने की अनुमति दी।
उल्लेखनीय है कि रोजवैली चिटफंड मामले में शुक्रवार को सीबीआई ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद तापस पाल को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। इसके बाद उन्हें भुवनेश्वर लाया गया था और न्यायालय में पेश किया गया था।
शनिवार को भुवनेश्वर के सीबीआई को अदालत ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद तापस पाल की जमानत की याचिका खारिज करते हुए तीन दिनों के लिए रिमांड पर लेने की अनुनति दी थी।
https://www.sabguru.com/rose-valley-chit-fund-scam-cbi-arrests-tmc-mp-sudip-bandyopadhyay/