चंडीगढ़। पंजाब में चार फरवरी से चुनाव होंगे। मुख्य चुनाव आयुक्त डॉ नसीम जैदी ने पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही कोड ऑॅफ कंडक्ट लागू हो जाएगा।
पंजाब की 117 सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होंगे। इस बार सभी वोटर को फोटो आईडी कार्ड दिए जाएंगे। सभी वोटर को फोटो वाली वोटर स्लिप भी मिलेगी। कुछ जगहों पर महिलाओं के लिए अगल पोलिंग बूथ होंगे।
इस बार ईवीएम के पास ऊंची दीवार रखी जाएगी साथ ही बैलेट पेपर पर प्रत्याशी की तस्वीर होगी। उम्मीदवारों के लिए नियमों में कई बदलाव किए गए हैं।
पंजाब में 11 जनवरी को नोटिफिकेशन 18 जनवरी को नामिनेशन और चार फरवरी को चुनाव होंगे। पंजाब के सीईओ विजौये कुमार सिंह ने कहा कि उन्होंने ईसी को चुनाव के लिए अपनी तैयारियों के बारे में बता दिया है। दू
सरी ओर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रखने के लिए पंजाब में पैरामिलिट्री फोर्स बुला ली गई है। ईसी ने पैरामिलिट्री फोर्स की 50 कंपनियां मांगी हैं, जिसकी अप्रूवल गृह मंत्रालय ने दे दी है। पठानकोट, अमृतसर, फिरोजपुर, फरीदकोट, संगरूर और मोहाली को हाइपर सेंसेटिव जिलों में रखा गया है।
https://www.sabguru.com/election-commission-announces-assembly-polls-dates-five-states/