Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Smart City Ajmer : Rs 1 crore issues for development work in first phase
Home Rajasthan Ajmer स्मार्ट सिटी अजमेर : प्रथम चरण में होंगे एक हजार करोड़ के कार्य

स्मार्ट सिटी अजमेर : प्रथम चरण में होंगे एक हजार करोड़ के कार्य

0
स्मार्ट सिटी अजमेर : प्रथम चरण में होंगे एक हजार करोड़ के कार्य

smart city ajmer news in hindi

अजमेर। अजमेर को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित किए जाने के लिए प्रथम चरण में करीब एक हजार करोड़ रूपए के कार्य करवाए जाएंगे। इसके तहत आगामी 25 जून से पूर्व कुछ कार्य पूरे कर लिए जाएंगे और कुछ कार्य शुरू करवा दिए जाएंगे।

बस स्टैण्ड से अशोक उद्यान तक सड़क को स्मार्ट रोड के रूप में विकसित किया जाएगा। योजना के तहत कचहरी रोड से पावर हाउस के पास जयपुर रोड तक नाले को कवर कर नई सड़क बनाई जाएगी।

सूचना केन्द्र में ओपन ऑडिटोरियम सहित कई अन्य कार्य भी करवाए जाएंगे। अजमेर स्मार्ट सिटी कॉपोरेशन लिमिटेड की बैठक बुधवार को कम्पनी के सीईओ एवं जिला कलक्टर गौरव गोयल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।

बैठक में निर्णय किया गया कि प्रथम चरण में उन कार्यो को शामिल किया जाएगा जो कम समयावधि में पूरे एवं शुरू किए जा सकते है।

इन कार्यों से ज्यादा से ज्यादा लोगों को राहत मिले इसके लिए सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर डीपीआर तैयार करवाई जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर में हवा की क्वालिटी में सुधार के लिए कई जगहों पर सेंसर उपकरण लगाए जाएंगे।