नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश में सत्तारुढ़ समाजवादी पार्टी के दो धड़ों में जारी पार्टी कमान की लड़ाई पर मुख्य चुनाव आयुक्त का कहना है कि उन्हें दोनों पक्षों से प्रतिवेदन मिल गया है। इस पर प्रक्रिया के तहत उचित निर्णय लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मंगलवार शाम को सपा नेता रामगोपाल यादव की ओर से कई दस्तावेज उन्हें मिले हैं। आयोग दोनों पक्षों का पक्ष सुन चुका है और इसके तहत प्रक्रिया का पालन कर निर्णय लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव में पार्टी चुनाव चिन्ह और पार्टी कमान को लेकर जंग जारी है और दोनों के गुट इसको लेकर चुनाव आयोग से मिल चुके हैं।