नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज जस्टिस मार्कण्डेय काटजू के खिलाफ कोर्ट की अवमानना के मामले को बंद कर दिया है।
जस्टिस काटजू ने सौम्या मर्डर मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की आलोचना करने के बाद सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी अवमानना के नोटिस के बाद बिना शर्त माफी मांगी थी।
काटजू ने कोर्ट से अदालत की अवमानना के मामले को बंद करने की गुहार लगाई थी। उन्होंने कहा था कि फैसले की आलोचना वाला पोस्ट भी हटा लिया गया है।
आपको बता दें कि जस्टिस काटजू ने केरल के बहुचर्चित सौम्या मर्डर केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अपने ब्लॉग में आलोचना की थी। नतीजतन सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें समन भेजा था।
जस्टिस काटजू कोर्ट में पेश भी हुए थे। कोर्ट ने उनके खिलाफ अवमानना का नोटिस जारी किया था। कोर्ट ने उनके ब्लॉग को इस मामले में रिव्यू पिटीशन मान लिया था।
जस्टिस काटजू ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद अपने ब्लॉग में इस फैसले का विरोध किया था। पेशी के दौरान कोर्ट ने कहा कि काटजू के ब्लॉग से जजों की आलोचना हुई है फैसले की नहीं।