रांची। आईटी की टीम ने मौलाना आजाद कॉलेज के समीप जर्दा-गुटखा के सबसे बड़े व्यापारी जेपी सिंघानिया के घर और दुकान में शुक्रवार को छापेमारी की। उनका आवास अपर बाजार में है।
कर चोरी के मामले में यह छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान टीम उनके आवास और प्रतिष्ठान के कागजात, कम्प्यूटर और बैंक एकाउंट के डिटेल खंगाल रही है। इसके अलावा व्यवसायी सुदेश केडिया के रांची, जमशेदपुर और कोलकाता स्थित ऑफिस में भी छापेमारी की जा रही है।
आयकर विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि कर चोरी की सूचना पर यह कार्रवाई की गयी है। कागजातों की जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। आइटी की इस रेड के बाद अपर बाजार के व्यसायियों में हड़कंप है।