Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
9 year old boy commits suicide by hanging in barwani
Home India City News माता-पिता के लिए सबक : क्यों लगाई तीसरी कक्षा के छात्र ने फांसी

माता-पिता के लिए सबक : क्यों लगाई तीसरी कक्षा के छात्र ने फांसी

0
माता-पिता के लिए सबक : क्यों लगाई तीसरी कक्षा के छात्र ने फांसी
9 year old boy commits suicide by hanging in barwani
9 year old boy commits suicide by hanging in barwani
9 year old boy commits suicide by hanging in barwani

बड़वानी। जिले में नौ साल के बच्चे ने फांसी लगा ली। बच्चा इस बात से बेहद आहत था कि पापा उससे मिलने के लिए नहीं आते थे और न ही पैरेंट्स मीटिंग में शामिल होते थे।

जानकारी के अनुसार अलीराजपुर जिले में रहने वाला शिवम ग्राम लोनसरा में बोर्डिंग स्कूल की कक्षा तीसरी का छात्र था। वह पिछले दो साल से बोर्डिंग स्कूल में रहकर पढ़ाई कर रहा था।

क्रिसमस के पहले तबीयत खराब होने की वजह से वह छुट्टी लेकर घर लौट गया था। मां मधु तोमर व बहन अर्पिता शुक्रवार को उसे स्कूल छोड़ने के लिए अलीराजपुर से बड़वानी में मामा हितेंद्र मंडलोई के घर आए थे।

मां और बहन उसे मामा के यहां छोड़कर घर लौट रहे थे। दोनों को बस में बैठाने के लिए मामा बस स्टैंड गए थे, इस दौरान घर पर अकेले शिवम ने किचन में फांसी लगा ली।

नौ साल का शिवम पापा की बेरुखी से कितना आहत था इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उसने पहले बालकनी से कूदकर जान देने की कोशिश की।

11 साल की बहन अर्पिता ने उसे ऐसा करने से रोका तो दोनों में काफी झगड़ा भी हुआ था