नई दिल्ली। एयर इंडिया की तरफ से अपने ग्राहकों को नए साल के पहले हफ्ते में एक सौगात का एलान किया गया है।
जिसके तहत इकॉनमी क्लास के यात्री 40 किलोग्राम और बिजनस क्लास के यात्री 50 किलोग्राम तक के सामान अपने साथ ले जा सकेंगे यात्री शनिवार, 7 जनवरी से इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। खास बात यह है दूसरी एयरलाइंस में यह सीमा महज 15 किलोग्राम तक की ही है।
फिलहाल, एयर इंडिया के यात्रियों को इकॉनमी क्लास में 25 किलो और बिजनस क्लास में 35 किलो तक के वजन का सामान ले जाने की अनुमति है।
एयर इंडिया ने हाल ही में मुंबई-दिल्ली रूट और दिल्ली-मुंबई रूट के लिए रोजाना दो-दो उड़ानें शुरू की हैं। शनिवार से यात्रियों के लिए यह सुविधा शुरू कर दी गई है।