भिलाई। विजिटर वीजा पर थाईलैंड से भिलाई आई तीन युवतियों में से एक युवती की भिलाई के एक निजी अस्पताल में संदिग्धावस्था में मौत हो गई।
सुपेला पुलिस के मुताबिक करीब दो माह पहले थाईलैंड से तीन युवतियां विजिटर वीजा पर भिलाई आई हुई थी। वे यहां सुपेला में एक किराये के मकान में रहते हुए चौहान स्टेट स्थित वेदा स्पा में काम किया करती थी।
इन युवतियों में से रत्ना पुुंदरम (38 वर्ष) को अचानक बुखार व पेट दर्द तथा ब्लडिंग की शिकायत हुई, जिसके बाद उसकी साथी युवतियों ने उसे सुपेला के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया था। यहां भर्ती हुई युवती की संदिग्ध मौत हो गई।
खबर के अनुसार मृतका गर्भवती भी थी। बताया गया है कि थाईलैंड से आई युवतियां दो माह पूर्व विजिटर वीजा पर यहां आई थी इसका खुलासा तब हुआ जब अपनी साथी की मौत के बाद दोनों युवतियां वापस जाने के लिए रायपुर एयरपोर्ट पहुंची।
रायपुर एयरपोर्ट पर जांच के दौरान दोनों युवतियों को पकड़ा गया। पकड़ी गई युवतियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। वहीं डॉक्टरों ने रत्ना पुंदरम की मौत खून की कमी से होना बताया।
पुलिस का कहना है कि मामला विदेश मंत्रालय से जुड़ा हुआ है, इसलिए शव का पोस्टमार्टम जरूरी है। पुलिस ने युवती की शव को पोस्टमार्टम के लिए अंबेडकर हास्पिटल रायपुर भेज दिया है। मामले में पुलिस की जांच जारी है।