जयपुर। दिल्ली में शनिवार को अचानक मौसम खराब होने के बाद राजधानी जयपुर में आठ विमानों को डायवर्ट किया गया। इसके कारण जयपुर एयरपोर्ट पर एयर ट्रेफिक बढ़ गया।
एयर ट्रेफिक कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली हुई तेज बारिश के कारण एयर ट्रेफिक कंजेशन बढ़ गया। इस कारण वहां आने वाली कई उड़ानों को आस-पास के एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा। जयपुर में भी आठ विमान डायवर्ट किए गए।
एयर इडिया की चेन्नई-दिल्ली, कोलकाता-दिल्ली और बर्मिंघन-दिल्ली, जेट एयरवेज कोलकाता-दिल्ली व बेंगलुरू-दिल्ली और एक विमान ईथोपियन एयरलाइंस का विमान जयपुर डायवर्ट किया गया।
सभी विमान करीब दो घंटे तक जयपुर में ही खड़े रहे और इस दौरान यात्री भी विमान में ही बैठे रहे। दिल्ली में ट्रेफिक कंजेशन कम होने के बाद विमानों को दोपहर 2 बजे बाद एक-एक कर विमानों को दिल्ली के लिए रवाना किया।