Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
New Zealand beat Bangladesh, sweep Twenty20 series 3-0
Home Sports Cricket न्यूजीलैंड ने आखिरी टी-20 में बांग्लादेश को हराया, श्रृंखला 3-0 से जीती

न्यूजीलैंड ने आखिरी टी-20 में बांग्लादेश को हराया, श्रृंखला 3-0 से जीती

0
न्यूजीलैंड ने आखिरी टी-20 में बांग्लादेश को हराया, श्रृंखला 3-0 से जीती
New Zealand beat Bangladesh sweep Twenty20 series 3-0
New Zealand beat Bangladesh sweep Twenty20 series 3-0
New Zealand beat Bangladesh sweep Twenty20 series 3-0

माउंट मौनगानुई। न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की टी20 श्रृंखला के तीसरे मैच में बांग्लादेश को 27 रन से हराकर श्रृंखला 3-0 से अपना नाम कर ली।

बांग्लादेश ने टॉस जीतने के बाद न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। कोरी एंडरसन की महज 41 गेंद में खेली गई 94 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी और केन विलियमसन 60 रनों की बदौलत न्यूजीलैंड ने चार विकेट पर 194 रन का स्कोर खड़ा किया।

एंडरसन ने विलियमसन साथ चौथे विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी की और अपनी बल्लेबाजी के दौरान 10 छक्के जड़े जो न्यूजीलैंड का रिकॉर्ड है। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट पर 167 रन ही बना सकी।

सलामी बल्लेबाज केन विलियम्सन और जेम्स नीशाम ने पारी की शुरुआत की। कीवियों ने पहला विकेट 34 रन पर खो दिया। जी नीशाम रुबेल हुसैन की गेंद पर पगबाधा आउट हो गए। सात रन के भीतर ही दो विकेट और गिर गए, लेकिन विलियम्सन ने एक छोर थामे रखा।

फिर उतरे कोरी एंडरसन, जिन्होंने बांग्लादेशी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। तमीम इकबाल और सौम्य सरकार ने मिलकर पांचवें ओवर तक 44 रन बना लिए थे लेकिन तमीम 24 रन पर आउट हो गए।

इससे 10 ओवर के बाद बांग्लादेश ने 89 रन पर दो विकेट खो दिए, जिसमें सरकार 42 रन पर पैवेलियन पहुंचे। इसके बाद वे रन गति को कायम नहीं रख सके। बांग्लादेश के इस दौरे पर अब दो टेस्ट बचे हैं। दुर्भाग्यवश टीम को सभी तीन वनडे और तीन टी-20 में शिकस्त का मुंह देखना पड़ा है।