जम्मू। जम्मू जिले के अखनूर सेक्टर के सीमावर्ती गांव बटाल में आतंकियों ने सेना के जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (ग्रीफ) कैंप पर हमला किया, जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई।
जिस जगह यह आतंकी हमला हुआ है वह एलओसी से महज दो किमी दूर है। हमले के बाद सेना के सभी कैंपों को अलर्ट कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार अखनूर सेक्टर में स्थित बटाल गांव में सोमवार तड़के आंतकियों ने जनरल रिजर्व इंजीनियर फोर्स (ग्रीफ) के कैंप पर हमला किया। सेना के कैंप से तीन शव भी बरामद किए गए हैं।
सुरक्षाबलों ने पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर आतंकियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया है। पूरा क्षेत्र हाई अर्लट पर है और सेना के सभी कैंपों की सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि खुफिया एजेंसियों ने पहले से ही इस बात की आशंका जताई हुई थी कि सीमा पार से आतंकी घुसपैठ करने के लिए तैयार बैठे हैं और सेना के कैंपों को निशाना बना सकते हैं। उसके बावजूद सेना के कैंप बार-बार आतंकियों का निशाना बन रहे हैं।