नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के कुनबे की लड़ाई सुलह की गुंजाइश से आगे बढ़ गई है। पार्टी पर अधिकार व चुनाव चिह्न को लेकर सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव के चुनाव आयोग से मिलकर आने के ठीक बाद अखिलेश गुट की ओर से रामगोपाल यादव और नरेश अग्रवाल भी मुख्य चुनाव आयुक्त से मिलने पहुंचे।
आयोग के समक्ष अपनी बात रखने के बाद रामगोपाल ने कहा कि चुनाव आयोग से हमने कहा कि वह नामांकन शुरु होने से पहले सपा के चुनाव चिह्न के मामले को लेकर अपना फैसला दे। इससे पूर्व, सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव खुद केंद्रीय चुनाव आयोग पहुंचे।
उन्होंने आयोग के समक्ष खुद को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के तौर पर पेश करते हुए चुनाव चिह्न पर भी अपने दावेदारी के पक्ष में दस्तावेज प्रस्तुत किए। उनके साथ शिवपाल सिंह यादव व अमर सिंह भी मौजूद रहे। आयोग से मुलाकात के बाद मुलायम ने कहा कि, पार्टी में कुछ दिक्कत है। वह सिर्फ एक व्यक्ति के कारण है।
उनका इशारा रामगोपाल यादव की ओऱ था। मुलायम ने कहा कि जल्द ही मसला सुलझा लिया जाएगा। मेरे और मेरे बेटे के बीच कोई समस्या नहीं है| यादव ने कहा कि चुनाव चिह्न पर विवाद चल रहा है और अब मामले पर चुनाव आयोग ही फैसला सुनाएगा।