Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
kota hanging bridge on Chambal river will be Opening for public in May 2017
Home India City News मई से चालू हो जाएगा कोटा में चंबल हैंगिग ब्रिज

मई से चालू हो जाएगा कोटा में चंबल हैंगिग ब्रिज

0
मई से चालू हो जाएगा कोटा में चंबल हैंगिग ब्रिज
kota hanging bridge on Chambal river will be Opening for public in May 2017
kota hanging bridge on Chambal river will be Opening for public in May 2017
kota hanging bridge on Chambal river will be Opening for public in May 2017

कोटा। चम्बल नदी पर बन रहे हैंगिग ब्रिज को जोडने का काम फरवरी तक पूरा हो जाएगा। इस पुल को मई तक चालू करने का लक्ष्य रखा गया है। नॉर्दन बाइपास का काम भी 40 फीसदी तक पूरा हो गया है।

पीडब्ल्यूडी मंत्री युनूस खान ने सोमवार को जयपुर में पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अर्से से एनएच 12 के कोटा-झालावाड़ तक की बदहाली का मुद्दा छाया रहता था। कोटा से दरा तक फोरलेन का काम शुरू हो गया है।

दरा से झालावाड तक का काम शुरू करने के लिए प्रक्रिया तेजी से चल रही है। उन्होंने कहा कि विधायक चन्द्रकान्ता मेघवाल की रामगंजमण्डी क्षेत्र से गुजर रहे राजमार्ग के बाइपास के एलाइमेंट को लेकर आपत्ति थी।

अमझार से ढाबादेह, मोड़क तक तथा सुकेत से सातलखेडी तक के बाइपास राजमार्ग की दिशा बदली गई थी। इस राजमार्ग के निर्माण लागत 1812 करोड रूपए हो गई है।

उन्होंने कहा कि नॉर्दन बाईपास के प्रथम चरण काम तेजी से चल रहा है। दूसरे फेज के लिए जमीन चिन्हित कर ली गई है। जमीन अवाप्ति की कार्रवाई जल्द शुरू की जाएगी।