सर्दियों में जहाँ एक ओर त्वचा रूखी सी हो जाती हैं वही बालों में भी डेंड्रफ बड़ जाता हैं। जिससे बाल में खुजली सी होने लगती हैं। अगर आप भी रुसी से परेशान हैं तो अपनाये यह तरीके।
रूसी की प्रॉब्लम हो, तो एक टेबलस्पून मेथी दाना को 5 टेबलस्पून गरम नारियल के तेल में मिलाकर दरदरा कूट लें। तेल को उबाल लें और ठंडा होने दें। जडों में लगाएं। दो घंटे बाद बालों को धो लें।
मेथी दाने को रात भर भिगोकर रखें और सुबह इन्हें पीसकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को बालों पर आधे घंटे के लिए लगाएं और फिर शैंपू कर लें।
पानी में चुकंदर उबाल लें और रात में सोने से पहले इसकी सिर पर मालिश करें। सुबह इसे शैंपू से बालों को साफ कर लें।
बालों में शैंपू करने के बाद एक चम्मच नींबू का रस बालों पर लगाएं और फिर पानी से धो लें। हफ्ते में एक बार नींबू का रस डैंड्रफ को दूर रखने में बेहद मददगार है।
दही से डैंड्रफ दूर होता है। शैंपू करने से पहले दही को सिर पर 10-15 मिनट तक लगाकर रखें।