जयपुर। करतारपुरा नाले के पास मंगलवार सुबह पिकअप ने स्कूटी सवार एक युवक को टक्कर मार दी जिससे युवक की मौत हो गई। घटना से गुस्साए लोगों ने रास्ता जाम कर आरोपी को पकड़ने की मांग की।
जानकारी अनुसार सिविल लाइन निवासी चिराग (25) सुबह करीब 10.30 बजे महेशनगर जा रहा था। इसी दौरान करतारपुरा नाले पर तेज रफ्तार में आ रही एक पिकअप ने स्कूटी को टक्कर मार दी जिससे चिराग की पिकअप के नीचे आने से मौत हो गई।
घटना के बाद पिकअप चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया। लोगों ने रास्ता जाम कर आरोपी को पकड़ने की मांग की। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाकर जांच का आश्वासन देकर मामले को शांत करवाया।