Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Union Home Minister rajnath singh orders inquiry into BSF jawan TB Yadav's complaint
Home Delhi बीएसएफ जवान के वायरल वीडियो पर गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश

बीएसएफ जवान के वायरल वीडियो पर गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश

0
बीएसएफ जवान के वायरल वीडियो पर गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश
Union Home Minister rajnath singh orders inquiry into BSF jawan TB Yadav's complaint
Union Home Minister rajnath singh orders inquiry into BSF jawan TB Yadav's complaint
Union Home Minister rajnath singh orders inquiry into BSF jawan TB Yadav’s complaint

नई दिल्ली। बीएसएफ जवान तेज बहादुर यादव के वायरल वीडियो पर केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रिपोर्ट तलब की है।

वीडियो में जवान ने आरोप लगाया है कि उन्हें और उनके साथियों को तैनाती में 11 घंटे काम करवाया जा रहा है और बेहद खराब खाना दिया जा रहा है।

वायरल वीडियो जब गृहमंत्री राजनाथ सिंह तक पहुंचा तो उन्होंने इस पर गृह सचिव से रिपोर्ट मांगी और उचित कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए।

जवान ने खुद यह वीडियो बनाकर फेसबुक पर अपलोड किया था। जम्मू कश्मीर में तैनात इस जवान द्वारा बनाए गए कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।

बीएसएफ के डीआईजी एसडीएस मान ने कहा है कि बीएसएफ के जवान के वीडियो के बाद इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

बीएसएफ का कहना है कि जिस जवान तेज बहादुर यादव का वीडियो वायरल हुआ है, वह कई बार अनुशासनहीनता कर चुका है। वह कई बार ड्यूटी से गायब रहा। उस पर ड्यूटी के दौरान शराब पीने और अपने अधिकारियों से मारपीट करने का भी आरोप है।

हालांकि बीएसएफ ने यह भी कहा है कि सैन्यबल अपने जवानों के कल्याण के प्रति पूरी तरह से गंभीर है। अगर ऐसी कोई शिकायत है तो उसकी जांच होगी। वहीं बीएसएफ जवान तेज बहादुर ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि उसने यह वीडियो मजबूरी में बनाया है।

उसने पहले अपने अफसरों से इस संबंध में शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। यदि इसकी जांच की जाए तो कई चीजें सामने आएंगी। जवान ने कहा कि सीबीआई, एनआईए को इस मामले की जांच करनी चाहिए।

https://www.sabguru.com/top-sports-stars-express-support-for-bsf-jawan-tb-yadav/