Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Welfare became the new CEO of Flipkart Krishnamurthy
Home Business Flipkart के नए सीईओ बने कल्याण कृष्णमूर्ति

Flipkart के नए सीईओ बने कल्याण कृष्णमूर्ति

0
Flipkart के नए सीईओ बने कल्याण कृष्णमूर्ति
Welfare became the new CEO of Flipkart Krishnamurthy
Welfare became the new CEO of Flipkart Krishnamurthy
Welfare became the new CEO of Flipkart Krishnamurthy,

नई दिल्ली। फ्लिपकार्ट की सबसे बड़ी शेयर होल्डर कंपनी टाइगर ग्लोबल के पूर्व एग्जिक्यूटिव कल्याण कृष्णमूर्ति को ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट का नया CEO नियुक्त किया गया है। हालांकि बिन्नी बंसल कंपनी के साथ जुड़े रहेंगे उनके लिए नई पोस्ट क्रिएट कर उन्हें ग्रुप सीईओ बनाया गया है।

कृष्णमूर्ति जून 2016 में दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट से जुड़े थे, तब उन्होंने हेड ऑफ कॉमर्स यूनिट के तौर पर फ्लिपकार्ट ज्वॉडइन किया था। आपको बता दें कि टाइगर ग्लोबल फ्लिपकार्ट में सबसे बड़ा निवेशक और शेयर होल्डर है।

फ्लिपकार्ट में बदलाव:
कल्याण कृष्णमूर्ति के अलावा ग्रुप की फैशन यूनिट मिंत्रा-जबोंग के सीईओ अनंथ नारायणन और पेमेंट्स यूनिट फोनपे सीईओ समीर निगम बिन्नी बंसल को रिपोर्ट करेंगे। नए रोल में कृष्णमूर्ति फ्लिपकार्ट पीएंडएल की जिम्मेदारी संभालेंगे।

वहीं फ्लिपकार्ट के चीफ एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर नितिन सेठ को प्रमोट कर सीओओ बनाया गया है। वो ईकार्ट और कस्टमर एक्सपीरिएंस के लिए जिम्मेदार रहेंगे। इसके साथ ही वह ह्यूमन रिसोर्स, स्ट्रैटजी एंड कारपोरेट्स की जिम्मेदारी भी संभालेंगे। ईकार्ट के सीईओ को नया रोल सौंपा जाएगा। जहां वह बिन्नीं के साथ मिलकर काम करेंगे। शेठ के अलावा रवि गरिकप्पटी अब कृष्णामूर्ति को रिपोर्ट करेंगे।