नई दिल्ली। यह बहुत ही भावुक कर देने वाली बात है कि सीमा की रक्षा में जुटे जवानों के हक में भी बंदरबांट हो। कुछ घंटों पहले एक BSF जवान ने अपने दुःख और परेशानी का एक वीडियो बनाकर यूटयूब पर अपलोड कर दिया। यह वीडियो फेसबुक और यूट्यूब पर काफी वायरल हो रहा हैं।
इस वीडियो में दर्द, करुणा और मजबूरी का जो भाव झलक रहा है उससे लगता है कि कहीं कुछ तो गलत हो रहा है, उधर वीडियो के सामने आने के बाद सरकार भी हिल गई, आनन फानन जांच के आदेश दे दिए गए।
वीडियो सच में कितना सच है यह तो जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगा। आप भी इस वीडियो को देखें आैर अपना फैसला दें-
https://www.sabguru.com/bsf-questions-constables-motiv-says-shifted-neutral-probe/
https://www.sabguru.com/union-home-minister-rajnath-singh-orders-inquiry-bsf-jawan-tb-yadavs-complaint/