Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
कलाई पर घडी बांधने से पहले रखें इन बातों का ध्यान - Sabguru News
Home Latest news कलाई पर घडी बांधने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

कलाई पर घडी बांधने से पहले रखें इन बातों का ध्यान

0
कलाई पर घडी बांधने से पहले रखें इन बातों का ध्यान
hand watch give professional look

hand watch give professional look

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE

कलाई पर घड़ी बेहतरीन लुक देती हैं। घड़ी कई पर भी पहनो चार चाँद लगा देती हैं। कलाई घडी पहने हुए तो बहुत सुन्दर दिखती हैं लेकिन इसकी मरम्मत भी जरुरी हैं। कई बार तो हैण्ड वॉच के डायल पर स्क्रैच आ जाते हैं जिसकी वजह से उसका लुक चला जाता हैं। आपकी की घडी पर इस तरह के स्क्रैच आ गए हैं तो यह उपाएँ अपनाये वॉच हमेशा नयी बनी रहेगी।

स्क्रैच मार्क पर थोड़ा सा टूथपेस्ट डालकर मुलायम कपड़े से रगड़ें। इस उपाय को रोजाना पहनने से पहले अप्लाई करें।

इसके अलावा नेल-पॉलिश रिमूवर का इस्तेमाल करके भी(VIDEO: चिरंजीवी अपनी रोल्स रॉयस कार से निकलते हुए) आप स्क्रैच मार्क दूर कर सकते हैं।

अगर आपकी घड़ी का बेल्ट लेदर का है  मज़ेदार वीडियो तो इसे सफेद सिरके से साफ करे।(VIDEO: आनंदपाल की बेटी और परिजनों ने किया शव लेने से इंकार) इससे आपके पटे पर चिपकी धूल मिटटी साफ़ हो जाएगी

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE