अलीगढ़। हरदुआगंज थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान भाजपा नेता की कार से एक लाख साठ हजार रूपये बरामद किये। नेता ने अपने रूपये होने से इन्कार किया है। पुलिस ने नोट जब्त करके आयकर विभाग को सूचना भेज दी है।
चेकिंग के दौरान अलीगढ़ की ओर से जाती एक कार को पुलिस ने थाने के सामने रोका। कार रूकते ही एक व्यक्ति बैग लेकर उतरा। कार पर भाजपा का एक स्टीकर लगा हुआ था और कार भाजपा नेता जे.पी. राजपूत चला रहे थे।
पुलिस ने शक होने पर बैग लेकर उतरे व्यक्ति को रोका ओर बैग की तलाशी ली। बैग में एक लाख साठ हजार नौ सौ छत्तीस रुपए निकले। पूछताछ में बैग के स्वामी राजीव उपाध्याय ने बताया कि वह नगाइच पाड़ा अतरौली के निवासी है और उनका पोल्ट्री फार्म है। वह पीएसी अलीगढ़ स्थित लकी कम्पाउण्ड में रहते हैं।
घर से अतरौली बैंक में जमा करने के लिए यह रुपए लेकर निकले थे और वह पडोसी मित्र भाजपा नेता की कार में बैठ गए थे। एसओ शम्भू तिवारी ने कहा कि आयकर विभाग के निर्देश पर ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। उधर भाजपा नेता का कहना है कि रुपयों से उनका कोई लेना देना नहीं है।