Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
the ghazi attack character look : rana, taapsee take on the naval get up
Home Entertainment Bollywood द गाजी अटैक : नेवी लुक में राणा और तापसी पन्नू

द गाजी अटैक : नेवी लुक में राणा और तापसी पन्नू

0
द गाजी अटैक : नेवी लुक में राणा और तापसी पन्नू
the ghazi attack character look : rana, taapsee take on the naval get up
the ghazi attack character look : rana, taapsee take on the naval get up
the ghazi attack character look : rana, taapsee take on the naval get up

मुंबई। भारत में पहली बार समुंद्र के नीचे बनी फिल्म द गाजी अटैक का पहला लुक जारी कर दिया गया है। अगले दो दिनों में फिल्म का ट्रेलर भी लॉन्च होने की बात सूत्रों के हवाले से सामने आई है।

ये फिल्म 1971 में हुई भारत-पाकिस्तान लड़ाई पर आधारित है, जिसमें पानी के अंदर दो पनडुब्बियों के बीच जमकर जंग हुई थी। इस दौरान पाकिस्तानी पनडुब्बी गाजी को जिस अंदाज में डूबो दिया गया था, उसे लेकर अब तक रहस्य बरकरार है।

राणा दुग्गाबत्ती इस फिल्म में भारतीय नौ सेना के अधिकारी के रोल में हैं। हैदराबाद की तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री के बड़े स्टार राणा दुग्गाबत्ती को बाहुबली और अक्षय कुमार, अनुपम खेर के साथ बेबी में दर्शकों ने काफी पसंद किया था।

राणा दुग्गाबत्ती के अलावा फिल्म में तापसी पन्नू, केके मेनन और अतुल कुलकर्णी जैसे कलाकारों ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं।

मूल रुप से तेलुगू में बनी इस फिल्म के हिंदी डब वर्जन को करण जौहर की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन रिलीज करने जा रही है। 17 फरवरी को इसे रिलीज किया जाएगा।