Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
payment bank will soon Paytm
Home Business Paytm जल्द बनेगा पेमेंट बैंक

Paytm जल्द बनेगा पेमेंट बैंक

0
Paytm जल्द बनेगा पेमेंट बैंक
payment bank will soon Paytm
payment bank will soon Paytm
payment bank will soon Paytm

नई दिल्ली। Paytm ने कल कहा कि Paytm वॉलेट अपने आप नई निगमित Paytm पेमेंट बैंक में हस्तांतरित कर दिया जाएगा। इसमें ग्राहक की तरफ से किसी भी अतिरिक्त प्रक्रिया की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि वे मौजूदा Paytm वॉलेट के लाभों का आनंद लेना जारी रखेंगे।

कंपनी के पेमेंट बैंक की शुरुआत करने के बाद, ग्राहकों को Paytm पेमेंट बैंक के साथ एक अलग से बैंक खाता खोलने के विकल्प की पेशकश की जाएगी। हालांकि, Paytm वॉलेट उसी प्रकार से काम करता रहेगा।

सोशल मीडिया पर खबर फैल रही थी कि 15 जनवरी के बाद Paytm वॉलेट बंद हो जाएंगे। इस खबर का खंडन करते हुए कंपनी के CEO विजय शेखर ट्वीट कर लिखा ‘अफवाहें हैं कि Paytm वॉलेट 15 जनवरी को बंद हो जाएगा जो झूठी है। आपका Paytm वॉलेट 15 जनवरी के बाद भी चलता रहेगा। Paytm पेमेंट बैंक जल्द ही बैंक खाते, चेकबुक और डेबिट कार्ड जैसी सुविधा लेकर आएगा।

कंपनी के पेमेंट बैंक की शुरुआत करने के बाद, ग्राहकों को Paytm पेमेंट बैंक के साथ एक अलग से बैंक खाता खोलने के विकल्प की पेशकश की जाएगी। हालांकि, पेटीएम वॉलिट उसी प्रकार से काम करता रहेगा।