चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी दल कांग्रेस ने भी गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची के बाद कांग्रेस द्वारा अब तक चुनाव मैदान में करीब 100 प्रत्याशियों को उतारा जा चुका है। आज जारी की गई सूची में 23 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं।
कौन कहां से उम्मीदवार
बोहा से जोगिंदर पाल सिंह, पठानकोट से अमित विज, अजनाला से हरप्रताप सिंह अजनाला, बाबा बकाला से संतोख सिंह मान, फगवाड़ा से जोगिंदर सिंह मान, फिल्लौर से करमजीत कौर चौधरी, जालंधर नार्थ से तेजिंदर बिट्टू, आदमपुर से मोहिंदर सिंह केपी, दसूहा से अरूण डोगरा, शाम चौरासी से पवन अडिय़ा, लुधियाना साउथ से भृूपिंदर सिद्धू, आत्मनगर से कमलजीत सिंह करवल, लुधियाना नार्थ से राकेश पांडे, दाखा से मेजर सिंह, निहाल सिंह वाला से राजविंदर कौर, मोगा से डॉ.हरजोत कमल, फाजिल्का से दविंदर गुबाया, बल्लूआना नाथू राम, कोटकपूरा से हरिंदरपाल सिंह, भुच्चो मंडी से प्रीतम सिंह कोटभाई, मोड़ से हरमिंदर सिंह जस्सी, डेराबस्सी से दीपेंद्र सिंह ढिल्लों, समाना से राजिंदर सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है।