Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
center govt to give all possible help to Arunachal government : Ram Madhav
Home Northeast India Arunachal Pradesh अरुणाचल की हर संभव मदद के लिए केंद्र सरकार तैयार: राम माधव

अरुणाचल की हर संभव मदद के लिए केंद्र सरकार तैयार: राम माधव

0
अरुणाचल की हर संभव मदद के लिए केंद्र सरकार तैयार: राम माधव
center govt to give all possible help to Arunachal government : Ram Madhav
center govt to give all possible help to Arunachal government : Ram Madhav
center govt to give all possible help to Arunachal government : Ram Madhav

इटानगर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राममाधव ने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में अब स्थिर सरकार रहेगी और विकास के सभी कार्यों को तीव्र गति से पूरा किया जाएगा।

भाजपा नेता ये बातें शनिवार को अरुणाचल प्रदेश के राजभवन में तीन मंत्रियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल के बाद संवादताओं से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि राज्य के 45 भाजपा के विधायकों ने एक मत होकर पेमा खांडू को भाजपा के विधायक दल का नेता चुना है।

उन्होंने कहा कि खांडू सरकार को केंद्र की भाजपा सरकार का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पेमा खांडू और भाजपा सरकार राज्य में स्थिर रहेगी तथा केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य के विकास कार्य पर पूरा ध्यान रहेगा।

उन्होंने कहा कि राज्य की सभी समस्याओं को दूर करने के लिए केंद्र सरकार पूरी सहायता करेगी और राज्य के बुनियादी ढांचे और अन्य समस्या के समाधान के लिए पर्याप्त कोष भी जारी किया है।

मीडिया के सवालों का उत्तर देते हुए राममाधव ने कहा कि प्रदेश भाजपा में कोई दरार नहीं है, भाजपा में एकता है और खांडू के नेतृत्व में राज्य के विकास के लिए तेजी से काम होगा। साथ ही कहा कि पूर्वोत्तर के विकास के लिए मोदी सरकार पूरा ध्यान दे रही है, उसका खांडू सरकार पूरा फायदा उठाएगी।

इस मौके पर असम के वित्त मंत्री डा. हिमंत विश्वशर्मा ने कहा कि पेमा खांडू के नेतृत्व में पीपुल्स पार्टी आफ अरुणाचल (पीपीए) से भाजपा में शामिल होने के बाद राज्य में अस्थिरता का खातमा हो गया है और राज्य अब तेजी से प्रगति कि ओर आगे बढ़ेगा, जिसमें केंद्र सरकार पूरी तरह से सहयोग देगी।