मंबई। विद्या बालन के लिए न तो 2016 का अंत अच्छी यादों के साथ हुआ, न ही 2017 की शुरुआत अच्छी बातों से हो रही है।
2016 के दिसम्बर में उनको कहानी 2 का झटका लगा, तो नए साल के पहले सप्ताह में उनको लेकर खबर आई कि मलयालयम की तेजतर्रार लेखिका कमला दास पर बनने वाली फिल्म से उन्होंने खुद को अलग कर लिया है।
अधिकारिक तौर पर विद्या बालन की ओर से इस अलगाव की कोई वजह नहीं बताई गई, लेकिन चर्चा रही कि निर्देशक के साथ पटरी न जम पाने की वजह से उन्होंने ये फैसला किया।
अब फिल्म के निर्देशक कमलुद्दीन मोहम्मद ने पलटवार करते हुए विद्या बालन के फैसले को अनैतिक और गैर पेशेवराना बताते हुए उनकी आलोचना की है। मोहम्मद का कहना है कि विद्या बालन के रवैये से उनको निराशा हुई और उनसे वे ऐसी उम्मीद नहीं कर रहे थे।
मोहम्मद ने कहा कि ये फैसला एेसे वक्त सामने आया, जबकि हम फिल्म की शूटिंग के लिए तैयारियां पूरी कर रहे थे। बिना बताए इस तरह के फैसले ने उनकी शूटिंग के कार्यक्रम को तहस-नहस कर दिया।
विद्या बालन के इस फिल्म से अलग होने को लेकर एक और चर्चा है कि हिंदू कट्टरवाद के खिलाफ लिखने वाली कमला दास की फिल्म का हिस्सा बनकर विद्या खुद को हिंदू धार्मिक संगठनों के निशाने पर नहीं लाना चाहती थीं।
इससे केंद्र सरकार के साथ उनके सहज रिश्तों पर भी असर होता। याद रहे कि विद्या बालन सरकार की महिला कल्याण की कई योजनाओं के प्रचार का हिस्सा बनी हुई हैं।