Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
Virat Kohli breaks Sachin tendulkar's major record
Home Breaking विराट कोहली ने सचिन के बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त किया

विराट कोहली ने सचिन के बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त किया

0
विराट कोहली ने सचिन के बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त किया
Virat Kohli breaks Sachin tendulkar's major record
Virat Kohli breaks Sachin tendulkar's major record
Virat Kohli breaks Sachin tendulkar’s major record

नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच में शानदार शतक (122) लगाकर भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है।

कोहली ने सबसे कम पारियों में 27 शतक जड़ने के मामले में तेंदुलकर के रिकॉर्ड को तोड़ा। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय में 105 गेंदों में 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 122 रन की पारी खेली।

कोहली ने अपनी 169वीं पारी में 27वां एकदिवसीय शतक पूरा किया। कोहली के अलावा यहां तक पहुंचने के लिए सचिन तेंदुलकर ने 254, ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोटिंग ने 308 और श्रीलंका के सनथ जयसूर्या ने 404 पारियां खेली थी।

साथ ही एकदिवसीय क्रिकेट में लक्ष्य का पीछा करके जीत दिलाने में यह कोहली का यह 17वां शतक था। इस मामले में उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान सचिन तेंदुलकर (14) का रिकॉर्ड पार कर लिया। उन्होंने यह कमाल 59 पारियों में किया है।

तेंदुलकर ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 124 पारियों में 14 शतक बनाए थे। इस सूची में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व सलामी बल्लेबाज सईद अनवर हैं। अनवर ने 59 पारियों में लक्ष्य का पीछा करते हुए 9 शतक जड़े और अपनी टीम को जीत दिलाई है।