बेंगलुरू। बेंगलुरू में सीआईएसएफ जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। सूत्रों के अनुसार सीआईएसएफ के जवान सुरेश गायकवाड़ ने एयरपोर्ट पर अपनी सर्विस राइफल से गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि सुरेश ने आखिर क्यों यह कदम उठाया है। हालांकि बताया यह जा रहा है कि सुरेश कई दिनों से अपने घरेलू कारणों से परेशान चल रहा था और तलाक को लेकर मानसिक तनाव में चल रहा था। ऐसा समझा जाता है कि इन्हीं तनाव के चलते ही उसने यह कदम उठाया।
जानकारी के अनुसार 28 वर्षीय जवान सुरेश गायकवाड़ महाराष्ट्र का मूल निवासी था और बेंगलुरु के केम्पेगोवाडा अतंरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तैनात था। सोमवार को सुबह 9 बजे ही जवान सुरेश ने अपने सर्विस राइफल से इस घटना को अंजाम दे दिया।
उत्तर पूर्वी क्षेत्र के डीसीपी डा. पीएस हर्ष के अनुसार आत्महत्या की जांच के प्रारम्भिक कारणों में पारिवारिक विवाद सामने लगता है। घटना के बाद एयरपोर्ट आथोरिटी ने इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कराया है। मामले की जाँच को लेकर फारेंसिक विशेषज्ञ और आग्नेयास्त्र विशेषज्ञ का दल घटनास्थल पर पहुंच चुका है और दोनों दलों ने जांच भी शुरू कर दी है।