Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
ZEE Jaipur Literature Festival finds a new home at British Library in London
Home Opinion Books - Literature जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल को लंदन ब्रिटिश लाइब्रेरी में मिला नया घर

जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल को लंदन ब्रिटिश लाइब्रेरी में मिला नया घर

0
जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल को लंदन ब्रिटिश लाइब्रेरी में मिला नया घर
ZEE Jaipur Literature Festival finds a new home at British Library in London
ZEE Jaipur Literature Festival finds a new home at British Library in London
ZEE Jaipur Literature Festival finds a new home at British Library in London

जयपुर। ब्रिटिश लाइब्रेरी और जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल ने 2017 के दौरान जयपुर और लंदन में कई आयोजनों के लिए एक नया गठजोड़ किया है।

जनवरी में ब्रिटिश लाइब्रेरी जयपुर में कार्यक्रम का एक हिस्सा होगा जहां मैग्नाकार्टा की विरासत पर चर्चा होगी। साथ ही 1215 मैग्ना कार्टा का प्रतिरूप फेस्टिवल के दौरान साइट पर भी प्रदर्शित किया जाएगा।

मई में ब्रिटिश लाइब्रेरी पहली बार इस फेस्टिवल के लंदन संस्करण का आयोजन करेगी और द ज़ी जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल लेखकों, चिंतकों और कवियों के रचनात्मक समूह के साथ चौथी बार लंदन जाएगा।

फेस्टिवल के सह-निर्देशक नमिता गोखले और विलियम डैलरिंपल ने बताया कि ब्रिटिश लाइब्रेरी के साथ फेस्टिवल की साझेदारी के तहत जयपुर लिट्रेचर फेस्टिवल में चर्चा और बहस के केंद्र में मैग्ना कार्टा की विरासत और भारतीय संविधान पर इसका प्रभाव होगा।

ब्रिटिश लाइब्रेरी 1215 मैग्ना कार्टा का प्रतिरूप भी दे रही है जिसे फेस्टिवल के दौरान डिग्गी पैलेस में प्रदर्षित किया जाना है और प्राचीन, मध्यकालीन और आधुनिक पांडुलिपि, ब्रिटिश लाइब्रेरी के प्रमुख क्लेयर ब्रिए भी न्याय पर चर्चा करने के लिए पैनल में शामिल होंगे।