Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
अपना स्मार्टफोन चार्ज करते समय कभी न करें ये गलतियां शॉर्ट भी हो सकता हैं - Sabguru News
Home Business Gadget अपना स्मार्टफोन चार्ज करते समय कभी न करें ये गलतियां शॉर्ट भी हो सकता हैं

अपना स्मार्टफोन चार्ज करते समय कभी न करें ये गलतियां शॉर्ट भी हो सकता हैं

0
अपना स्मार्टफोन चार्ज करते समय कभी न करें ये गलतियां शॉर्ट भी हो सकता हैं
charging sabguru.com

charging sabguru.com

यह बात तो हम जानते है कि हमारे स्मार्टफोन की बैटरी एक दिन भी पूरी तरह से नही चलती। लेकिन यह कहना गलत नही होगा की इसमें गलती भी हमारी ही है अब आप यह सोच रहे है की इस में हमारी गलती कैसे? तो आइये जानते है कुछ गलतिया जो हम रोज अपने फोन को चार्ज करते समय करते हैं।

स्मार्टफोन चार्ज करते समय होने वाली गलतियां-

charging sabguru.com

फोन को सारी रात चार्ज में लगे रहने देना,फोन को कभी भी पूरी रात चार्ज में नही लगाना चाहिए इस से बैटरी की लाइफ खत्म होती है (VIDEO: HARBHAJAN SINGH ने की WWE रिंग में फाइटिंग) साथ ही साथ बैटरी फटने या शार्ट लगने का भी डर होता है।

उसी चार्जर से चार्ज करे जो आप को फोन के साथ मिला था (VIDEO: INDIAN ARMY के जवान पर उठाया हाथ तो उसे मारा बुरी तरह) किसी दूसरे चार्जर का उपयोग ना करे अगर करे भी तो बैटरी पर लिखे अनुसार करें।

बैटरी चार्ज करने से पहले शार्ट आदि ना दे।

स्मार्टफोन चार्ज करने का तरीका-

बैटरी यूनिवरसिटी के मुताबिक ली-ऑयन बैटरी को पूरा चार्ज करने की कोई जरूरत नही मतलब आप 50 से 90 प्रतिसत तक चार्ज करेंगे (VIDEO: यह क्रिकेटर 19 साल की उम्र में ही बन गए थे करोड़पति) तो आप के फोन और बैटरी दोनों की लाइफ में इजाफा होगा अगर आप पूरी तरह से बैटरी चार्ज करेंगे तो हाई वोल्टेज बैटरी पर दबाब डालती है और ज्यादा समय तक नही चलती।

फोन को एक बार में चार्ज ना करे कुछ समय रुक रुक कर करे  मज़ेदार वीडियो मतलब कुछ देर तक रुक रुक कर 10 प्रतिशत अभी तो 10 प्रतिशत 10 मिनट बाद इस तरह से चार्ज करना ठीक है।

बैटरी तभी चार्ज करें जब आप के फोन की बैटरी 10 प्रतिशत या उस से निचे हो।

इसके इलाबा जी.पी.एस,हॉटस्पॉट,वाईफ़ाई आदि जैसे फीचर को बन्द रखे अगर कोई काम नही है (VIDEO: BODYBUILDING शूट हॉट लड़कियों के साथ) तो ये भी आप के फोन की काफी बैटरी को खत्म करती है।

आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और  FACEBOOK पर PAGE LIKE  कीजिए,  और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE