सबगुरु न्यूज-सिरेाही। आदर्श क्रेडिट को-आॅपरेटिव सोसाइटी लि. के संस्थापक एवं मार्गदर्शक मुकेश मोदी ने कहा कि वैसे तो लोग उनके कार्यों को उनके राजनीति में सक्रिय होने से लेकर जोडते हैं, लेकिन इसके बावजूद यदि राज्य के सभी सांसद सहयोग करें तो सांसद आदर्श गांवों को आदर्श चेरीटेबल ट्रस्ट के माध्यम से डिजिटाज्ड करके शिक्षा और आर्थिक विकास के क्षेत्र में कदम बढाने के प्रबल इच्छुक हैं। वे बुधवार को आदर्श क्रेडिट को-आॅपरेटिव सोसाइटी लि. के १९ वें स्थापना दिवस समारोह को सम्बोधित कर रहे थे।
मोदी ने कहा कि नियम एवं कानून की पालना, पादर्शिता तथा तकनीक के समुचित उपयोग से ही सहकारी संस्थाओं को उन्नत बनाया जा सकता है। मोदी ने कहा कि आदर्श क्रेडिट गाॅवों के विकास के लिये किसानो को ब्याज मुक्त ऋण दिये जाने की योजना बना रही है। ताकि ग्रामीण क्षेत्र का आर्थिक विकास सम्भव हो सके। उन्होने कहा कि सहकारिता का मुख्य उददेश्य सार्वजनिक हितो के लिये कार्य करना हैं और हम लगातार उसी दिशा में प्रयास कर रहे हैं।
उन्होने बताया कि आदर्श क्रेडिट कैशलेस लेन-देन को बढावा देने के लिये ग्रामीणों को प्रशिक्षित करने का कार्यक्रम चला रही हैं। मोदी ने आग्रह किया कि विकास के मार्ग पर चलने के लिए सकारात्मकता ही एकमात्र विकल्प है। हमें नकारात्मकता से दूर रहकर उन्नति और विकास पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए।
उन्होने बताया कि सामाजिक सरोकारों के तहत् आदर्श क्रेडिट ने सिरोही में पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर निशुल्क वाईफाई जोन बनाया हैं। जिसके माध्यम से शिक्षा के विकास के लिये कार्य किया जायेगा। उन्होने कहा कि आदर्श क्रेडिट की स्थापना का लक्ष्य अधिक से अधिक रोजगार का सृजन करना हैं तथा आगामी चार वर्षों तक प्रत्येक वर्ष २५ हजार नये रोजगारों का सृजन आदर्श क्रेडिट के माध्यम से किया जायेगा।
प्रबंध निदेशक राहुल मोदी ने कहा कि आदर्श क्रेडिट ने जो मुकाम हासिल किया है। वह आप सभी के सहयोग एवं शुभकामनाओं के बिना सम्भव नहीं था। उन्होनें कहा कि हम निरन्तर तकनीक के माध्यम से सेवा व गुणवत्ता में सुधार कर रहें हैं और आदर्श मनी मोबाईल एप्लीकेशन के द्वारा वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में नयी सुविधाओं का समावेश किया जा रहा हैं।
इस मौके पर सिरेाही शहर में निःशुल्क वाईफाई सेवा का शुभारम्भ किया गया। साथ ही आदर्श मनी मोबाईल एप्लीकेशन को हिन्दी में लाँच किया गया। इससे हिन्दी भाषित तथा ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटल लेनदेन को बढावा मिलेगा। उन्होनें बताया कि ई-शिक्षा के क्षेत्र में आदर्श क्रेडिट ने एक बडा अभियान शुरू किया हैं। हम तकनीक के माध्यम से वित्तीय सेवाओं को उन्नत बनाने को प्रयासरत हैं।
समारोह के दौरान बिजनेस हेड ए.वी.एल. नरसिम्हन तथा एवाईजर चैनल डेवलपमेन्ट हेड सुनील भाटिया ने नये व्यापारिक अवसरों तथा टीम बिल्डिंग के प्रयासो पर चर्चा की। सामाजिक सेवा एकांश के प्रभारी बिजू मैथ्यू ने आदर्श क्रेडिट की सेवा परियोजना पर विस्तार से जानकारी दी। जोनल हेड राजेश मल्होत्रा ने अतिथियों का स्वागत किया तथा पाली के जोनल हेड प्रवीण कंसारा ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन पी.एस. राजोरा ने किया।