हर लड़की चाहती हैं की उसके हाथ पैर सुन्दर दिखे। वही हर लड़की का सपना होता है ख़ूबसूरत, मुलायम और बेदाग पैर। हम आपके लिए कुछ बेहतरीन टिप्स लायें हैं जिनको आजमा कर आप खूबसूरत पैर पा सकती हैं।
ब्रेकफास्ट करने से पहले दे इन बातो का ध्यान!
1. डेड स्किन हटाइए
क्या आप जानती हैं कि केवल आपकी चेहरे की त्वचा को ही स्क्रब करने की ज़रुरत नहीं होती? आपकी त्वचा बहुत सारी डेड स्किन जमा कर लेती है। इसीलिए खूबसूरत और सेक्सी त्वचा के लिए पैर की त्वचा को भी स्क्रब करना बहुत ज़रूरी है।
2. वैक्स
पैर के बाल साफ़ करने का सबसे अच्छा तरीका उन्हें वैक्स करना है। इससे पैर चिकने हो जाते हैं और बाल जड़ से साफ़ हो जाते हैं। और कम से कम छः हफ़्तों तक बाल नहीं उगते।
3. एक्सरसाइज करें:
अपने पैरों को बेहतर आकार देने के लिए थोड़ी एक्सरसाइज ज़रूर करें। चाहे योग हो या टहलना, कुछ भी करें लेकिन रोज़ थोड़ी एक्सरसाइज के लिए समय निकाल लें।
4. मोइस्चराइज करें:
हमेशा अपने पैरों को मोइस्चराइज करें। कई बार पैरों की त्वचा सूखी सी हो जाती है और इस कारण पैर अच्छे नहीं दिखते।
5. नहाने से पहले पैरों पर तेल ज़रूर लगायें:
नहाने से पहले पैरों की त्वचा पर बेबी आयल लगायें। इससे त्वचा की नमी बची रहती है और त्वचा तैलीय भी नहीं होती। साथ ही उसकी खुशबू भी बहुत अच्छी होती है।
6. शरीर पर मेकअप:
अपने पैरों की त्वचा को खूबसूरत बनाने के लिए मेकअप करना भी ज़रूरी है। खासकर तब जब आप अपने पैरों को खासतौर पर दिखाना चाहती हैं। थोड़ा सा फाउंडेशन लगायें और अपने पैरों की त्वचा को बेहतर दिखाएँ।
7. ब्रोंज़र:
अपने पैरों के उभरे हिस्सों पर थोडा सा ब्रोंज़र लगायें और पाइए खूबसूरत चमक।
अब इन तरीकों को आजमाइए और खूबसूरत पैर पाइए
HOT NEWS UPDATE नरेंद्र मोदी मिले अक्षय कुमार के बेटे के साथ घूमते देखिये
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE पर