चेन्नई। तमिलनाडु में सांडों पर काबू पाने के प्राचीन और लोकप्रिय खेल जलीकट्टू के आयोजन पर लगी रोक पर विरोध प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। इस प्रदर्शन में युवाओं ने काफी जोश दिखाया है और वो लगातार इसके समर्थन में सड़कों पर उतर रहे हैं।
ऐसे में अब यह प्रदर्शन पूरी तरह से छात्र-युवा आंदोलन में तब्दील हो गया है। वहीं, इस मुद्दे पर गुरुवार को पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम ओ. पन्नीरसेल्वम के बीच मुलाकात से काफी उम्मीदें हैं। बीते दिन बुधवार को मरीना बीच पर जुटे लोगों की संख्या धीर-धीरे बढ़ रही है।
गुरुवार की सुबह से ही छात्र-युवा यहां एकत्रित हैं और जलीकट्टू पर लगे प्रतिबंध को हटाने की मांग कर रहे हैं। साथ ही, इस आयोजन पर प्रतिबंध लगवाले वाले पशु अधिकार अधिकार संगठन ‘पेटा’ पर ही प्रतिबंध की मांग हो रही है।
राज्यभर में युवाओं द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है, ऐसे में चेन्नेई के एसआरएम यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी जलीकट्टू के समर्थन में संस्थान के बाहर प्रदर्शन करने की घोषणा की है।