Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
fashion designing student commits suicide by consuming poison in indore
Home Headlines इंदौर : फैशन डिजाइनिंग की छात्रा ने जहर खाकर की सुसाइड

इंदौर : फैशन डिजाइनिंग की छात्रा ने जहर खाकर की सुसाइड

0
इंदौर : फैशन डिजाइनिंग की छात्रा ने जहर खाकर की सुसाइड
fashion designing student commits suicide by consuming poison in indore
fashion designing student commits suicide by consuming poison in indore
fashion designing student commits suicide by consuming poison in indore

इंदौर। राऊ इलाके में रहने वाली फैशन डिजाइनिंग की छात्रा ने जहर खा कर आत्महत्या कर लिया। उसे गंभीर हालात में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

इस मामले में परिजन ने कॉलेज प्रबंधन पर फीस नहीं देने पर परेशान करने का आरोप लगाया है। राऊ पुलिस ने बताया कि अशोक विहार कॉलोनी में रहने वाली हिमांशी पिता बृजेंद्रकुमार मिश्रा (17) ने मंगलवार की शाम जहर खा लिया था।

घर में ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी तो परिजन घबरा गए और तत्काल उपचार के लिए एमवाय अस्पताल लेकर आए।डॉक्टरों ने उपचार शुरू किया। लेकिन बुधवार की देर रात उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि एसडीपीएस कॉलेज से फैशन डिजाईनिंग के सेकेंड सेमेस्टर की छात्रा थी। उसे कॉलेज में बतौर फीस 47 हजार रुपए जमा करने थे। जिसके लिए बैंक में लोन के लिए अप्लाई किया था, लेकिन बैंक से लोन मिलने में देरी हो गई।

परिजन का आरोप है कि समय पर फीस जमा नहीं होने पर कॉलेज प्रबंध हिमांशी को बार-बार परेशान कर रहा था। प्रबंधन फीस के 47 हजार रुपए के साथ पांच हजार लेट फीस और दो हजार रुपए री-एडमिशन के लिए जमा करने का दबाव बना रहे थे। संभवत: इससे ही परेशान होकर हिमांशी ने उक्त कदम उठाया है।

इस मामले में कॉलेज के प्रिसिंपल डॉ. हेमंत कौशिक का कहना है कि पिता ने बैंक में लोन के लिए अपलाई किया था, बैंक की फॉर्मिलिटिज फार्म के साथ दो दिन पहले कॉलेज आए थे। कॉलेज प्रबंधन ने फार्म पर साइन कर दिया था।

परिवार के द्वारा लगाए आरोप गलत है, लेकिन अगर परिजन ने किसी शिक्षक पर छात्रा को फीस के लिए पेरशान करने का आरोप लगाया है तो इसकी जांच की जाएगी। उधर पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। स्थिति स्पष्ट होने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।