नई दिल्ली। सीबीआई की टीम केजरीवाल सरकार के खिलाफ जांच को लेकर गुरुवार को एक बार फिर दिल्ली सरकार के दफ्तर में पहुंची। दरअसल सीबीआई ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ जांच शुरू कर दी है।
विज्ञापन फंड में गड़बड़ी की जांच के लिए सीबीआई की टीम दिल्ली सचिवालय व दिल्ली सरकार के दफ्तर जाकर इसकी जांच में जुटी है। सिसोदिया ने सीबीआई की इस कार्रवाई पर ट्वीट करके कहा, ‘मोदी जी! मैं तो सुबह से अपने घर और दफ्तर में इंतज़ार कर रहा था’।
उन्होंने कहा, ‘आपकी ये सीबीआई की कार्रवाई से आपके चहेते पंजाब में ड्रग माफिया मजीठिया को नहीं बचा पाएगी।’
दरअसल सिसोदिया पर अरविंद केजरीवाल के सोशल मीडिया कैंपेन ‘टॉक टू एके’ में नियमों के उल्लंघन और अनियमितताओं का आरोप है। वहीं जांच शुरू होते ही दिल्ली की राजनीति गरमा गई है।