नई दिल्ली। इलेक्ट्रानिक उपकरण बनाने वाली दक्षिण कोरियाई बहुराष्ट्रीय कंपनी एलजी इलेक्ट्रानिक्स ने भारतीय बाजार में 4जी समर्थित स्मार्टफोन जी3 बीट उतारा, जिसकी कीमत 25000 रूपए है।…
एलजी इलेक्ट्रानिक्स इंडिया के प्रबंध निदेशक स्वून कून ने इसे पेश करते हुए कहा कि 1.2 गीगा हट्र्ज क्वाडकोर क्वालकाम स्नैपड्रैगन 400 प्रोसेसर और एंड्रायड किटकैट 4.4.2 आपरेटिंग सिस्टम (ओएस) आधारित फोन में लेजर आटो फोकस वाला आठ मेगापिक्सल रियर कैमरा और 1.3 एमपी फ्रंट कैमरा है।
उन्होंने कहा कि वाईफाई, ब्लूटुथ 4.0, यूएसबी 2.0 और जीपीएस समर्थित जी3 बीट में पांच इंच एचडी डिस्प्ले, एक गीगाबाइट रैम, आठ जीबी इंटर्नल मेमोरी, 2540 एमएएच की बैटरी है। इसका वजन 134 ग्राम है।