अजमेर। अपना अजमेर संस्था की ओर से शनिवार को गांधी भवन चौराहे पर प्रदूषण मुक्ति के संदेश वाले पोस्टर का विमोचन किया गया।
संस्था के सूत्रधार कंवल प्रकाश ने बताया कि बीते पांच माह से पर्यावरण सुरक्षा को लेकर संस्था अभियान चलाए हुए है। इसी क्रम में प्रदूषण मुक्ति का संदेश लिखे पोस्टर का विमोचन राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के क्षेत्रीय कार्यवाह हनुमान सिंह राठौड़ व पर्यावरण मित्रों द्वारा किया गया।
साथ ही लाल बत्ती चौराहे पर क्योस्क लगाए गए और वाहन चालकों को लाल बत्ती होने पर अपने वाहन बंद कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।
इस अवसर पर राठौड़ ने कहा कि अपना अजमेर पर्यावरण को समर्पित संस्था है जो पर्यावरण प्रदूषण को रोकने के प्रयत्न कर रही है। जब चौराहों पर लाल बत्ती होती है तब हम लगातार अपने वाहन को स्टार्ट ही रखते हैं जिससे वाहनो से लगातार धूआं निकलता रहता है।
इस धुएं के कारण वाहन चालक, आस-पास के दूकानदार और अन्य पैदल चलने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है। हम दिनभर में जितना धूआं अपने अन्दर ग्रहण करते हैं उतना ही हम लाल बत्ती चौराहों पर 10 सैकण्ड में ग्रहण कर लेते है।
इसलिए अपना अजमेर द्वारा यह प्रयत्न किया है कि दस सैकेण्ड से अधिक लाल बत्ती पर रूकना है तो हरी बत्ती होने तक अपने वाहन को बंद करें और उसके बाद री-स्टार्ट करें।
अगर हम ऐसा करेंगे तो हम हमारी ही बहुत बड़ी सहायता करेंगे और स्वयं वाहन चालक, पैदल चलने वाले, दुकानदारों और आस-पास निवास करने वालों के स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा रहेगा।
पर्यावरण मित्रों का धन्यवाद
संस्था के सम्पर्क प्रमुख विनीत लोहिया ने शनिवार को पेट्रोल व डीजल के वाहन मुक्त रखने की अपील की। इस अवसर पर महेश लखन, ललित नागरानी, बालेश गोहिल, आर.सी. विजयवर्गीय, खेमचन्द नारवानी, गोपाल अहिर, राजेन्द्र गांधी, विनीता जैमन, दृष्टि रॉय, उमेश गर्ग, योगबाला वैष्णव और सभी पर्यावरण मित्र उपस्थित थे।