Warning: Undefined variable $td_post_theme_settings in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/news/wp-content/themes/Newspaper/functions.php on line 54
sussanne khan shares an adorable picture with hrithik roshan from kaabil screening
Home Entertainment Bollywood काबिल की स्क्रीनिंग पर पंहुची सुजैन

काबिल की स्क्रीनिंग पर पंहुची सुजैन

0
काबिल की स्क्रीनिंग पर पंहुची सुजैन
sussanne khan shares an adorable picture with hrithik roshan from kaabil screening
sussanne khan shares an adorable picture with hrithik roshan from kaabil screening
sussanne khan shares an adorable picture with hrithik roshan from kaabil screening

मुंबई। जल्द ही रिलीज के लिए तैयार हो रही राकेश रोशन की फिल्म काबिल की बॉलीवुड के लिए स्क्रीनिंग लगातार हो रही हैं।

शनिवार की रात को एक ऐसे ही शो में जहां रितिक रोशन भी थे, वहां उनकी पूर्व पत्नी सुजैन और उनका परिवार भी इस फिल्म को देखने पहुंचा। इस स्पेशल शो में सुजैन के साथ उनके पापा संजय खान और भाई जायद खान भी पहुंचे।

10 जनवरी को रितिक रोशन की जन्मदिन पार्टी में भी पहुंचकर सुजैन ने सबको चौंका दिया था। नए साल के जश्न के मौके पर सुजैन जब दुबई में अपने परिवार के साथ थीं, तो वहां रितिक रोशन ने पहुंचकर सबको सरप्राइज दिया था।

रोशन परिवार के साथ जुड़े सूत्र रितिक और सुजैन के बीच रिश्तों में सहजता को सकारात्मक मान रहे हैं, लेकिन तलाक ले चुकी इस जोड़ी के फिर से शादी के बंधन में बंधन की संभावनाओं को खारिज कर रहे हैं।

सूत्रों का कहना है कि दोनों एक अच्छे दोस्त की तरह एक दूसरे के साथ होते हैं और इससे दोनों के परिवारों में भी खुशी है।