मुंबई। मस्जिद स्टेशन के पास झोपड़पट्टी में सोमवार की शाम को अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया है और छह बच्चे झुलस गए। उनका इलाज जेजे अस्प्तल में चल रहा है।
सबसे ज्यादा रमजान इमरान शेख (13 साल) सर्वाधिक 80 फीसदी झुलसा है और इसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है। अन्य पांच झुलसने वालों में सलमान, जिरू, रहमान, विनायक व समीर शामिल हैं। सभी मामूली रूप से झुलसे हैं और खतरे से बाहर हैं।
आग की वजह से मध्य रेलवे की सेवा प्रभावित हुई है और गाड़ियां स्लो ट्रेक पर चलाई जा रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को शाम को मस्जिद स्टेशन के पास नरसी नाथा मार्ग पर स्थित झोपड़पट्टी में अचानक आग लग गई थी।
इसकी जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाने का काम शुरू कर दिया। शाम को आग लगने की वजह से झोपड़ों से लोगों को तत्काल दूर कर दिया गया है, जिससे अभी तक किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है।
अग्रिशमन दल के जवान यहां आग बुझाने का काम युद्धस्तर पर कर रहे हैं। शाम को मस्जिद स्टेशन के ट्रेक के पास आग लगने से मध्य रेलवे की सेवा बाधित हुई है, जिससे मुंबई से काम कर लौटने वाले यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा।