सबगुरु न्यूज-सिरोही। गणतंत्र दिवस पर कथित रूप से उल्लेखनीय कार्य करने वाले 33 लोगों की सूची जिला प्रशासन ने जारी कर दी है। सूची जारी होने के बाद फिर सम्मान से वंचित रह गए लोगों में क्षुब्धता नजर आई। उनका कहना है कि नामों की बात नहीं करें तो इस बार भी पदों के रूप में प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हीं पदों को चुना है जो पिछले तीन सालों में कई बार इन सूचियों में शामिल हुए हैं।
वहीं कई ऐसे सरकारी और गैर सरकारी कार्मिकों व लोग भी हैं जिन्होंने सरकार और जनता दोंनो के बीच दिन रात एक करके अपनी सेवाएं दी और आवेदन के साथ प्रशासन को दिए, लेकिन फिर से उनके दस्तावेज सेलेक्शन कमेटी के डस्टबिन में चले गए। हां इस बार सूची छोटी जरूर है।
68 वंे गणतंत्र दिवस समारोह 2017 के अवसर पर सम्मानित होने के लिए प्राप्त आवेदनों पर जिला स्तरीय कमेटी ने कथित गहन मंथन करके 33 नामों को चयनित किया गया। जिसे जिला कलक्टर अभिमन्यु कुमार द्धारा अनुमोदित कर अन्तिम रूप दिया गया। सम्मानित होने वालो में मोहम्मद रसूल कनिष्ठ अभियन्ता अधीक्षण अभियन्ता (पवस)जोधपुर डिस्काॅम सिरोही, अशोक कुमार पुत्र देवकिशनजी सोनी निवासी- आनन्द नगर शिवगंज, नगेन्द्रसिंह परमार कनिष्ठ लिपिक विकास अधिकारी कार्यालय पंचायत समिति आबूरोड़, सुरेश कुमार पुत्र ताराराम मेघवाल सूचना सहायक एनालिस्ट- कम- प्रोग्रामर (उपनिदेशक) सूचना प्रोद्योगिकी एवं संचार विभाग सिरोही, हेमन्त कुमार ओझा कनिष्ठ लिपिक सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग सिरोही, सुश्री रतन बाफना सदस्य बाल कल्याण समिति सिरोही, श्रीमति मंजु सरपंच ग्राम पंचायत वासडा, श्रीमती इन्द्रा देवी सरपंच ग्राम पंचायत ऊड, भुराराम भाण्ड ए.ओ.के. तहसील सिरोही , प्रतापराम कुम्हार, लिपिक ग्रेड-ाा तहसील कार्यालय सिरोही, हेमन्त कुमार बैरवा संगणक ब्लाॅक एवं सांख्यिकी अधिकारी पंचायत समिति आबूरोड, संजय कुमार रैगर पशुधन सहायक पशुपालन विभाग सिरोही, रणजीतदान क्लर्क ग्रेड-ाा, भंवरलाल फरार्श (च.श्रे.कर्मचारी), केसाराम भील कृषक आबूरोड, राजेन्द्रसिंह देवडा शाशि.रा.उ.प्रा.वि.टांकरिया, कन्हैयालाल सहायक कर्मचारी कलक्टर कार्यालय, सिरोही, मनसुखराम डामोर तहसीलदार , आबूरोड़, गोपालराम कुम्हार लिपिक ग्रेड-ा प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सिरोही, श्रीमती माया सफाई कर्मचारी नगरपरिषद कार्यालय सिरोही, राजेन्द्रसिंह राठौड़ कार्यालय सहायक उपखण्ड कार्यालय सिरोही, कालूसिंह वाहन चालक कलक्टर कार्यालय सिरोही, डा. रामलाल वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी सी.एच.सी सरूपगंज, प्रियंका कलावंत पुत्री विष्णु कुमार कलावंत रा.बा.उ.मा.वि.सिरोही, काजल कुंवर पुत्री करणसिंह काबावत रा.बा.उ.मा.वि.सिरोही, राजूराम सूचना सहायक जिला परिवहन कार्यालय सिरेाही, सुश्री हर्षिता राजगुरू पुत्री इन्द्रजीत सिंह राजगुरू निवासी सनावाडा एस. तहसील रेवदर, वीसाराम मेघवाल लिपिक ग्रेड-ाा जिला परिषद सिरोही, अशोक कुमार कनिष्ठ लिपिक पंचायत समिति रेवदर, बी श्रीकान्त क्लर्क ग्रेड-ाा कार्यालय उपवन संरक्षक सिरोही, श्रीमती गीता सेन आशा सहयोगिनी गांव पालडी एम, श्रीमती मंजुला आशा सहयोगिनी गांव बागसीन, श्रीमती भगवती देवी, आशा सहयोगिनी दातराई शामिल हैं।