नई दिल्ली। कांग्रेस के साथ ही समाजवादी पार्टी ने भी यूपी विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है।
इस सूची में मुलायम सिंह यादव के साथ अखिलेश यादव, उनकी पत्नी डिंपल यादव, रामगोपाल यादव सहित समाजवादी कुनबे के हर प्रमुख नेता का नाम है। लेकिन इस सूची में शिवपाल सिंह यादव का नाम नहीं है।
प्रो. रामगोपाल यादव की तरफ से चुनाव आयोग को भेजी गई स्टार प्रचारकों की सूची में मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, किरनमय नंदा, मो. आजम खान, प्रो. राम गोपाल यादव, नरेश अग्रवाल, सुरेंद्र नागर, जया बच्चन, राजेंद्र चौधरी, कमाल अख्तर, रामआसरे कुशवाहा, नरेश उत्तम, रामजी लाल सुमन, जावेद आब्दी, संजय लाठर, राजपाल कश्यप, रमेश प्रजापति, नीरज शेखर, जावेद अली खान, राजीव राय, विनोद सविता, राम आसरे विश्वकर्मा, धर्मेंद्र यादव, अक्षय यादव, तेज प्रताप सिंह, डिंपल यादव, राम सकल गुर्जर, उदयवीर सिंह, राकेश यादव, सरोजनी अग्रवाल, साहब सिंह सैनी, वीरेंद्र सिंह गुर्जर, ख्वाजा हलीम, डॉ असीम यादव, रामवृक्ष यादव, बृजेश यादव, मोहम्मद एबाद और अबु आसिम आजमी के नाम शामिल हैं। उत्तर प्रदेश में 11 फरवरी से 8 मार्च के बीच सात चरणों में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं।