मुंबई। नाशिक जिले में स्थित घोटी टोलनाके पर लोक निर्माण मंत्री एकनाथ शिंदे के बॉडीगार्ड ने टोलकर्मी संदीप घोंगड़े को वीआईपी ट्रीटमेंट न देने पर जमकर पीटा। इस घटना में घायल टोलकर्मी का इलाज स्थानीय निजी अस्पताल में हो रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात मंत्री एकनाथ शिंदे नाशिक से ठाणे लौट रहे थे, उस समय घोटी टोलनाके पर मंत्री की गाड़ी को वीआईपी लेन से जाने को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया था।
टोलकर्मी ने कहा कि वीआईपी लेन बंद कर दिया गया है, इससे गुस्साए बॉडीगार्ड ने टोलकर्मी को जमकर पीटना शुरू कर दिया। इस घटना में टोलकर्मी को बहुत ज्यादा चोट लगी है।
इस मामले में एकनाथ शिंदे ने कहा कि टोलकर्मी को कांच फूटने की वजह से चोट लगी है। शिंदे ने कहा कि इस मामले की सीसीटीवी फुटेज देखकर जांच की जानी चाहिए और अगर सीसीटीवी फुटेज में बॉडीगार्ड दोषी पाया जाता है तो उस पर मामला दर्ज कर उस पर कार्रवाई की जानी चाहिए। फिलहाल इस मामले की सघन जांच स्थानीय पुलिस कर रही है।